उज्जैन:सुबह 7 बजे गैस सिलेण्डरों से भरे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत

फेरी लगाकर बाइक से चीनी के बर्तन बेचने जा रहा था युवक…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

एक्सीडेंट के बाद ड्रायवर चलते ट्रक से कूदकर हुआ फरार

उज्जैन।आज सुबह करीब 7 बजे सेंटपाल मार्ग टर्न नये चिमनगंज थाने के सामने गैस सिलेण्डरों से भरे ट्रक ने फेरी लगाकर चीनी के बर्तन बेचने वाले युवक को रौंद डाला। ट्रक में फंसी बाइक करीब 50 फीट तक घसीटते हुए नाले के पास रुका। इस दौरान ड्रायवर चलते ट्रक से कूदकर भाग गया। पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।

advertisement

 

जयराम पिता भंवरलाल पंवार 35 वर्ष निवासी भानबड़ौदिया थाना घट्टिया अपनी बाइक के दोनों ओर बांस से टोकरी बांधकर उसमें चीनी के बर्तन रखकर गांव-गांव में फेरी लगाकर बेचने का काम करता था। जयराम सुबह घर से बर्तन बेचने बाइक से निकला। सुबह करीब 7 बजे सेंटपाल मार्ग टर्न पर सामने से आ रहे सिलेण्डरों से भरे ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीए 6493 के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

advertisement

ट्रक की टक्कर लगने से जयराम दूर जा गिरा और बाइक ट्रक के अगले पहियों के बीच में फंसकर करीब 50 फीट तक घसीटती चली गई। इसी दौरान ड्रायवर ट्रक से कूदकर भाग निकला। चिमनगंज मंडी पुलिस ने घायल जयराम को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जयराम के भाई विष्णु ने बताया कि जयराम ग्रामीण इलाकों में फेरी लगाकर चीनी के बर्तन बेचता था।

लॉकडाउन खुलने के बाद शुरू किया था काम
जयराम के भाई विष्णु ने बताया कि इतने दिनों से लॉकडाउन लगा था इस कारण जयराम ने काम बंद कर दिया था। 1 जून को लॉकडाउन खत्म हुआ तो उसने फिर से काम शुरू किया था। जयराम के दो बच्चे हैं और उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं। पुलिस ने बताया कि ट्रक घट्टिया गैस प्लांट से सिलेण्डर भरकर इंदौर जा रहा था। ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Related Articles

close