Friday, September 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन ऑरेंज अलर्ट : घने बादलों का डेरा... सामान्य बरसात का सिलसिला...

उज्जैन ऑरेंज अलर्ट : घने बादलों का डेरा… सामान्य बरसात का सिलसिला जारी

बरसात से मौसम हुआ खुशनुमा… शहरवासियों को झमाझम बारिश का इंतजार

कल हो सकती जोरदार बारिश

उज्जैन।मौसम विभाग ने फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बरसात की चेतावनी दी है। आसमान में बादलों का डेरा भी है।

बारिश भी हो रहीं है, लेकिन वैसी नहीं जिसका शहरवासियों को इंतजार है और मौसम विभाग चेतावनी दे रहा हैं। शहर में मंगलवार को दिनभर घने बादलों ने डेरा जमाए रखा लेकिन बारिश के नाम पर दिनभर सूखा रहा।

DSC 0091
इधर, बुधवार को भी मौसम विभाग ने जिले में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच शहर में आज सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं।

कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। सतत हो रहीं बरसात से मौसम हुआ खुशनुमा हो गया है। शहरवासियों को झमाझम बरसात का इंतजार है।

DSC 0100

मौसम विभाग इंदौर में 14 जुलाई के बाद से तेज बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया मध्यप्रदेश से राजस्थान तक जा रही ट्रफ लाइन के कारण उड़ीसा में एक अति कम दबाव का क्षेत्र बना है। यह आगे बढ़ेगा तो असर उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों पर भी होगा।

DSC 0104

इसलिए नहीं हो रही अभी अच्छी बारिश

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जो सिस्टम बन रहे है उनकी स्थिति में तेजी से बदलाव नहीं हो रहा है। उज्जैन में अरब सागर से आ रही नमी के कारण वर्षा की गतिविधियां दिखाई दे रही है।

DSC 0096

लेकिन लोकल स्पोर्ट नहीं मिलने के कारण वह बरस नहीं पा रहा है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से भोपाल, देवास सहित प्रदेश के पूर्वी मध्य हिस्सा ही ज्यादा प्रभावित हो रहा है।

38

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर