उज्जैन ऑरेंज अलर्ट : घने बादलों का डेरा… सामान्य बरसात का सिलसिला जारी

बरसात से मौसम हुआ खुशनुमा… शहरवासियों को झमाझम बारिश का इंतजार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कल हो सकती जोरदार बारिश
उज्जैन।मौसम विभाग ने फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी बरसात की चेतावनी दी है। आसमान में बादलों का डेरा भी है।
बारिश भी हो रहीं है, लेकिन वैसी नहीं जिसका शहरवासियों को इंतजार है और मौसम विभाग चेतावनी दे रहा हैं। शहर में मंगलवार को दिनभर घने बादलों ने डेरा जमाए रखा लेकिन बारिश के नाम पर दिनभर सूखा रहा।
इधर, बुधवार को भी मौसम विभाग ने जिले में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच शहर में आज सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं।
कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। सतत हो रहीं बरसात से मौसम हुआ खुशनुमा हो गया है। शहरवासियों को झमाझम बरसात का इंतजार है।
मौसम विभाग इंदौर में 14 जुलाई के बाद से तेज बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया मध्यप्रदेश से राजस्थान तक जा रही ट्रफ लाइन के कारण उड़ीसा में एक अति कम दबाव का क्षेत्र बना है। यह आगे बढ़ेगा तो असर उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य जिलों पर भी होगा।
इसलिए नहीं हो रही अभी अच्छी बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में जो सिस्टम बन रहे है उनकी स्थिति में तेजी से बदलाव नहीं हो रहा है। उज्जैन में अरब सागर से आ रही नमी के कारण वर्षा की गतिविधियां दिखाई दे रही है।
लेकिन लोकल स्पोर्ट नहीं मिलने के कारण वह बरस नहीं पा रहा है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम से भोपाल, देवास सहित प्रदेश के पूर्वी मध्य हिस्सा ही ज्यादा प्रभावित हो रहा है।