Tuesday, May 30, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : कोरोना कफ्र्यू का मिला जुला असर, बाजार बंद रहे

उज्जैन : कोरोना कफ्र्यू का मिला जुला असर, बाजार बंद रहे

उज्जैन। रविवार को शहर में कोरोना कफ्र्यू लागू है। सुबह से कफ्र्यू का मिलाजुला असर देखा गया। बाजार पूरी तरह बंद रहे लेकिन जरूरी कामों से लोग घरों से बाजारों में जरूर निकले।

एक माह से अधिक समय तक चले कोरोना कफ्र्यू के बाद प्रशासन द्वारा 2 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके तहत गाइड लाइन के हिसाब से बाजार खोलने की अनुमति दी गई। अनलॉक प्रक्रिया के बाद पहला रविवार आने पर कोरोना कफ्र्यू लागू किया गया है जिसके अंतर्गत सभी प्रकार की दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किये गये। सुबह मुख्य मार्गों और चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा वाहनों से बाजार में आवागमन करने वालों के साथ रोकटोक नहीं की गई। बाजार में लोगों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह ही रहा, लेकिन दुकानें पूरी तरह से बंद थीं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!