Wednesday, November 29, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन: चौड़ीकरण के अधूरे कामों ने नगर निगम की नींद उड़ाई…

उज्जैन: चौड़ीकरण के अधूरे कामों ने नगर निगम की नींद उड़ाई…

महापौर ने नगर निगम अधिकारियों के साथ किया भेरूनाला से गणेश चौक तक रोड का निरीक्षण

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन केडी गेट से इमली तिराहा तक गौतम मार्ग चौड़ीकरण के बीच भेरूनाला से गणेश चौक तक की रोड का काम डोल ग्यारस से पहले पूरा करने को लेकर नगर सरकार की नींद उड़ गई है। गुरुवार दोपहर को महापौर मुकेश टटवाल ने निगम अफसरों के साथ चल समारोह रोड का निरीक्षण किया और जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण दोपहर साढ़े 12 बजे बाद शुरू हो सका। इसके पहले ही निगम का अमला जेसीबी के साथ काम में जुट गया।

लालबाई फुलबाई चौराहे के पास जेसीबी द्वारा सुबह से काम शुरू कर दिया गया। डोल ग्यारस पर भेरुनाला से इमली तिराहा तक चल समारोह निकलेगा। रोड का काम पूरा न हो पाने से जुलूस को लेकर परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। महापौर दो दिन पहले अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि सभी चौराहों की डिजाइन दो दिन में डिस्प्ले कर मकान मालिकों को दिखाओ, उनकी राय लेकर ही काम करें। ठेकेदार द्वारा टीम न बढ़ाने पर भी नाराजी जताई थी। वे अब टाइमिंग तय कर काम कराने की तैयारी कर रहे।

किशनपुरा से शुरू किया निरीक्षण

महापौर टटवाल ने एमआईसी सदस्यों के साथ चल समारोह मार्ग का निरीक्षण किशनपुरा स्थित मंदिर से शुरू किया। इसके बाद देसाई नगर आदि मार्ग का निरीक्षण करते हुए केडी गेट पहुंचे। किशन पूरा मंदिर परिसर जहां से चल समारोह शुरू होगा, वहां उखड़े पेवर ठीक करने का निर्देश दिया गया। मार्ग में गड्ढे और मुर्रम साफ करने को कहा गया। कांग्रेस नेता सुरेंद्र मरमट, नाना तिलकर एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, प्रकाश शर्मा आदि शामिल थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर