उज्जैन जिले में मिले 350 नए कोरोना पॉजिटिव

उज्जैन. शहर में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले बढ़ रहे है। आज उज्जैन जिले में 350 नए मामले सामने आए। अब तक कुल संक्रमित 11007 हो गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

आज एक मरीज की मौत हुई।अब तक 134 लोग जान गंवा चुके हैं।आज 322 मरीज ठीक होकर घर लौटे।वहीं 8162 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 2711 पर पहुंच गई है।इनमें से 1339मरीजों में कोई लक्षण नहीं है.1372 मरीजो में कोरोना लक्षण है।

advertisement

Related Articles

close