उज्जैन : दो बच्चों के साथ महिला नदी में कूदी, होमगार्ड जवान ने बचाया

By AV NEWS

पति और जेठ लेने पहुंचे और पुलिस को बताया-झगड़े के बाद घर से आ गई थी…

उज्जैन। पति से विवाद के बाद महिला घर छोड़कर दो बच्चों के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या करने पहुंची। तीनों को डूबते देख होमगार्ड जवानों ने उन्हें पानी से निकाला और परिजनों के सुपुर्द किया।

पुलिस ने बताया कि शानू पति सरफराज निवासी जामा मस्जिद छत्री चौक रविवार शाम करीब 5.30 बजे अपने दो बच्चों के साथ नदी में डूब रही थी। उसे मौलाना मौज के पास ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान जगदीश और अरविंद ने देखा और तीनों को गहरे पानी से बाहर निकालकर नाम, पता पूछा।

महिला ने पुलिस को बताया कि पति से विवाद होने के कारण आत्महत्या कर रही थी। पुलिस ने उसके पति सरफराज व जेठ अ. अजीज पिता अ. हयात को फोन पर सूचना देकर रामघाट बुलाया। सरफराज ने पुलिस को बताया कि घर में झगडा हुआ तो शानू नाराज होकर बच्चों के साथ निकली थी लेकिन यह पता नहीं था कि वह आत्महत्या करने जा रही है। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को परिजनों के सुपुर्द किया।

Share This Article