विद्या भारती द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 से शिक्षा में आने वाले बदलावों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 13 भाषाओं में कराए जा रहे अभा स्तर के कार्यक्रम में प्रतिभागियों को तीन वर्गों में बांटा गया है। प्रथम वर्ग में कक्षा 9 से 12, द्वितीय वर्ग में स्नातक के छात्रों एवं तृतीय वर्ग आम नागरिकों के लिए है। सभी प्रतियोगिताओं में हर वर्ग एवं भाषा के लिए पुरस्कार हैं। माय नेप कार्यक्रम में डिजिटल पोस्टर बनाना, प्रधानमंत्री के नाम पत्र, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी इत्यादि में छात्रों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्घाटन समारोह में कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति हमें अपनी जड़ों की ओर ले जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में समग्र शिक्षा पर जोर देकर कई कमियों को दूर करने का प्रयास किया गया है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रेणु जैन ने कहा शिक्षा का उद्देश्य ज्ञानवर्धक होना चाहिए। जिससे कि एक ज्ञान आधारित समाज का निर्माण हो सके। प्रवेश व शुल्क विनियामक आयोग मप्र के अध्यक्ष रवीन्द्र कान्हेरे ने कहा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने भारतीय समाज की आवाज और मांगों पर आधारित है।