उज्जैन में लगे 80 हजार स्मार्ट मीटर

विद्युत कंपनी का 9 जिलों में डिजिटलाइजेशन अभियान
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा क्षेत्र के 9 जिलों में डिजिटलाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी क्षेत्र में अब तक 5.55 लाख स्मार्ट मीटरों लगा चुकी है। इसमें उज्जैन में 80 हजार स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके है। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ता सुविधाओं में बढ़ोतरी और डिजिटलाइजेशन के लिए स्मार्ट मीटर प्राथमिकता से लगाए जा रहे हैं। अब तक कंपनी क्षेत्र में 9 जिलों के अंतर्गत 5 लाख 55 हजार स्मार्ट मीटर नि:शुल्क लगाए जा चुके हैं।
नि:शुल्क रूप से स्मार्ट मीटर स्थापना कार्य जारी है। इसी के साथ अन्य कस्बों में में स्मार्ट मीटरीकरण प्रारंभ है। स्मार्ट मीटर पावर फैक्टर भी रीड करते है, इससे गैर घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को समय पर पावर फैक्टर छूट प्रदान करने में अत्यंत आसानी हो रही है।
सौर ऊर्जा गणना में भी कारगर
स्मार्ट मीटर नेट मीटर सुविधा वाले भी होने से रूफ टॉप सोलर नेट मीटर से संबद्ध उपभोक्ता को पृथक से नेट मीटर लगाने की जरूरत नहीं होती है। इस तरह स्मार्ट मीटर सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए प्रोत्साहन में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रहे हैं।
सबसे अधिक इंदौर में
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कंपनी में सबसे प्रथम इंदौर शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ था। सबसे ज्यादा 2 लाख 52 हजार स्मार्ट मीटर इंदौर शहर में लगाए जा चुके हैं। इसमें उज्जैन में 80 हजार, रतलाम में 71500, देवास शहर में 45500 स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। मंदसौर में 7 हजार, झाबुआ में 13 हजार, बड़वानी में 12800, नीमच में 1000 स्मार्ट मीटर लग चुके है। कंपनी के खरगोन शहर और महू शहर पहले ही पूर्ण स्मार्ट मिटरीकृत हो चुका है।