उज्जैन में 110 साल के 11 बुजुर्ग घर बैठे देंगे वोट

रोचक पहलू: 100 साल के

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

301 वोटर, जिले में 110 साल की 10 महिलाएं, पुरुष सिर्फ एक

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन:पूरे प्रदेश में चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही उज्जैन की प्रशासनिक मशीनरी इलेक्शन मोड में आ गई है। मंगलवार दोपहर से मतदान दलों की ट्रेनिंग का सिलसिला शुरू हो गया। इस बार जिले के 26 हजार से अधिक 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग घर बैठे अपना वोट डाल सकेंगे। रोचक पहलू यह है कि 110 साल के 11 वोटर भी अपना वोट डाल सकेंगे। पूरे जिले में इस उम्र का एकमात्र पुरुष मतदाता है और महिलाओं की संख्या 10 है।

advertisement

तराना में सबसे ज्यादा उम्रदराज वोटर

तराना विधानसभा क्षेत्र में 110 से 119 साल आयु वर्ग की सबसे ज्यादा 5 वोटर हैं, जिनमें 1 पुरुष और चार महिलाएं हैं। महिदपुर में तीन, घट्टिया में दो और नागदा खाचरौद में केवल एक महिला है। 100 से 109 आयु वर्ग में कुल 301 बुजुर्ग हैं। इनमें 65 महिलाएं और 236 पुरुष हैं।

advertisement

उम्रदराज वोटरों में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जानकारी के अनुसार इस बार 80 साल के बुजुर्ग वोटरों को वोटिंग के लिए बूथ पर जाना नहीं पड़ेगा। चुनाव आयोग की टीम इन वोटरों के घर जाएगी और पोस्टल बैलेट के जरिए वोटिंग कर सकेंगी। हालांकि इसके लिए नॉमिनेशन की तारीख घोषित होने के सात दिन के अंदर बुजुर्ग वोटरों के फॉर्म भरना जरूरी हैं।

फॉर्म जमा करने के बाद ऐसे वोटर को घर से वोटिंग करना अनिवार्य हो जाएगा। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटरों की कुल संख्या 26 हजार 460 है। उज्जैन दक्षिण में ऐसे वोटर सबसे अधिक 4 हजार से ज्यादा हैं। सबसे कम नागदा खाचरौद में हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय पर यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित स्वामी विवेकानंद भवन में दोपहर 12 बजे से मतदान दलों का प्रशिक्षण शुरू हुआ। सभी दलों को बताया गया कि वोटिंग कैसे कराना हैं और इस दौरान आने वाली अड़चनों को कैसे दूर करना है।

पहले फॉर्म भरना होगा फिर चुनाव आयोग की टीम पोस्टल बैलेट डलवाएगी

15 लाख से ज्यादा वोटर चुनेंगे अपने पसंदीदा विधायक-जिले में इस बार 15 लाख से ज्यादा वोटर अपने क्षेत्र में पसंदीदा विधायक उम्मीदवार को चुन सकेंगे। इनमें 11 वोटर ऐसे भी हैं, जिनकी उम्र 110 साल से ज्यादा है। इन वोटरों से भी वोटिंग कराई जाएगी। इसके लिए भी टीमों को ट्रेनिंग दी जाएगी। कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 76 हजार 495 और महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 60 हजार 189 है।

इन्फो-15 लाख 38 हजार 304 कुल मतदाता, 7 लाख 76 हजार 495 पुरुष मतदाता, 7 लाख 60 हजार 189 महिला मतदाता, 72 थर्ड जेंडर के मतदाता, 236 मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के, 3769 मतदाता 90 से 99 आयु वर्ग के हैं।

Related Articles