Thursday, June 8, 2023
Homeउज्जैन समाचारउज्जैन : 12.81 करोड़ से बनी शहर की पहली स्मार्ट सड़क का...

उज्जैन : 12.81 करोड़ से बनी शहर की पहली स्मार्ट सड़क का लोकार्पण

गैस, बिजली, ड्रेनेज लाइन अंडरग्राउंड, 40 करोड़ से अधिक के कामों का भी लोकार्पण-भूमिपूजन

उज्जैन। निकाय चुनाव की आहट और अधिसूचना जारी होने से पहले शहर की पहली स्मार्ट सड़का का लोकार्पण हो गया। दो साल में बनकर तैयार हुई स्मार्ट सड़क में गैस पाइप लाइन, बिजली कनेक्शन, पानी निकासी की व्यवस्था अंडर ग्राउंड की गई है। सड़क के एक तरफ 1200 मीटर का साइकिल ट्रैक भी बनाया गया है। सड़क पर जो बिजली के पोल लगाए हैं उनमें कनेक्शन अंडर ग्राउंड है। इस स्मार्ट सड़क से बारिश का पानी सड़क पर बनाए ड्रेनेज सिस्टम से निकल जाएगा। स्मार्ट सड़क का लोकार्पण मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन, सांसद अनिल फिरोजिया ने किया। इस दौरान शहर में होने वाले 40 करोड़ से ज्यादा कामों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया गया।

इस दौरान भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेडा, जगदीश अग्रवाल, राजेंद्र भारती, शील लश्करी, मनीष चौहान, रामचंद्र कोरट, जगदीश पांचाल, सत्यानारायण चौहान, ओम अग्रवाल, दिनेश जाटवा, मुकेश यादव, संजय अग्रवाल, गब्बर भाटी, अजय तिवारी, हेमंत वर्मा, जितेंद्र कुमावत, हेमंत गेहलोत, महेंद्र रघुवंशी, अचला शर्मा, विनिता शर्मा, अनिल धर्मे, नरेंद्र कछवाय, सारिका रवि वाघेला, मांगीलाल कड़ेल, सुरेश गिरी, राजेंद्र झालानी, नितिन गौर मौजूद थे।

शहर की सड़कों के चौड़ीकरण की सहमति : लोकार्पण में मंत्री मोहन यादव,विधायक पारस जैन और सांसद अनिल फिरोजिया समेत अन्य नेताओं ने शहर की सभी सड़कों के चौड़ीकरण की सहमति प्रदान की। गौरतलब है कि शहर की कई सड़कों का चौड़ीकरण का काम रुका हुआ था।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!