Thursday, November 30, 2023
Homeमनोरंजनएक्ट्रेस तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन

एक्ट्रेस तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन

बेटे से कहा था – अंतिम संस्कार के बाद मौत की खबर दें…

मुंबई। लीजेंड्री बॉलीवुड एक्ट्रेस तबस्सुम का 78 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे होशांग गोविल ने मीडिया को बताया कि 18 नवंबर की शाम को तबस्सुम ने आखिरी सांस ली। लेकिन उनकी इच्छा थी कि अंतिम संस्कार के बाद ही यह खबर लोगों को दी जाए, इसलिए यह जानकारी शनिवार को दी गई।

बेटे होशांग गोविल ने बताया- तबस्सुम का निधन कल रात 8 बजकर 40 मिनट पर कार्डियक अरेस्ट से हुआ। वह बिल्कुल ठीक थीं। दस दिन पहले हमने शूटिंग भी की थी। हम अगले हफ्ते शूटिंग भी करने वाले थे। यह सब अचानक से हो गया। उन्हें गैस्ट्रिक प्रॉब्लम थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था।

कई फिल्मों में शानदार और यादगार भूमिका निभा चुकी हैं तबस्सुम

एक बाल कलाकार के रूप में तबस्सुम को ‘बेबी तबस्सुम’ के रूप में जाना जाता था और उन्होंने 1940 के दशक के अंत में नरगिस, मेरा सुहाग और मंझधार जैसी फिल्मों में शानदार काम किया था. उन्होंने साल 1972 से लेकर 1993 तक दूरदर्शन पर सेलिब्रिटी टॉक शो ‘‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’’ की मेजबानी भी की थी.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर