कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर इंदौर में बड़ी कार्रवाई

By AV NEWS

शहर में काेराेना की रफ्तार और तेज होने के साथ ही सख्ती भी तेज होती जा रही है। 24 घंटे में 294 कोरोना नए मरीज मिलने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1865 पर पहुंच गई है।

हालात को काबू में करने के लिए एक बार फिर से शहर में नाइट कर्फ्यू लगाते हुए सख्ती शुरू कर दी गई है। गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर जहां लसूड़िया पुलिस ने मॉल मैनेजर और कैफे संचालक को हिरासत में लिया है।

वहीं, रीगल स्थित पाकीजा शोरूम, ग्वालटोली स्थित श्याम स्कूटर, एक कारखाना समेत 14 दुकानों को निगम और पुलिस-प्रशासन की टीम ने सील कर दिया है। पुलिस ने 20 से ज्यादा लाेगाें पर भी केस दर्ज किए हैं।

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नहीं करने पर निगम जाेनल अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, सीएसआई द्वारा अपने-अपने जाेन क्षेत्रों में स्थित दुकान/संस्थानो में ग्राहक व स्टाफ द्वारा मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने पर होटल, क्राकरी दुकान, गारमेंट दुकान, मोबाइल दुकान, शो रूम, बुक डिपो, रेस्टोरेंट, चाय दुकान, साेफा (फर्नीचर) दुकान सहित 14 संस्थानों/दुकानों पर सील करने की कार्यवाही की गई है। जाेन – 11 में श्याम स्कूटर मधुमिलन चाैराहा, पाकीजा शो रूम रीगल चाैराहा, जाेन -2 में जनता क्राकरी जवाहर मार्ग, गुलशन होटल बम्बई बाजार, जाेन -3 में स्पेअर किंग पार्टस जेल रोड, इंदौर बुक डिपो खजूरी बाजार, अपना मोबाइल जेल रोड, जाेन – 12 में जेके ट्रेडिशनल जेल रोड, हयात फैशन वीर सावरकर, जेन श्री गारमेंट एमजी रोड, जाेन – 15 में सौफे की दुकान (फर्नीचर) मिश्रा वाली गली चंदन नगर इंदौर (दुकान पर नाम का साइन बोर्ड नहीं था) अादि संस्थान को सील किया किया गया।

 

Share This Article