अभी शटडाउन रोका, मेंटेनेंस के लिए बाद में होगा
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: शहर में सोमवार से पीएचई द्वारा रोज जलप्रदाय शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए अभी शटडाउन करना भी टाल दिया है। हालांकि मेंटेनेंस के लिए यह जरूरी है। जलप्रदाय शुरू होने के बाद इसे कभी भी किया जा सकता है। 70 साल पुराने फिल्टर प्लांट और गंभीर डेम के इंटेकवेल में कई खामियां हैं। इनको दुरुस्त कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया गया है।
गऊघाट स्थित फिल्टर प्लांट पर वैसे तो 9 पंप हैं और दो अतिरिक्त भी हैं। इनमें से दो पंप ही वर्किंग पर रहते हैं। कुछ पंप बहुत पुराने हो चुके हैं और मोटर भी खराब हो रही हैं। कुछ पंप के वाल्व भी जाम हो रहे हैं। इससे कभी भी जलप्रदाय की व्यवस्था में गड़बड़ी आ सकती है। प्लांट का निरीक्षण करने के बाद जलकार्य समिति के प्रभारी प्रकाश शर्मा ने भी इन कमियों को ठीक करने के निर्देश पीएचई के अधिकारियों को दिए हैं। कई जगह फ्लोरिंग खराब हो गई है।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, सहायक यंत्री मनोज खरात, एसके लाड, लैब प्रभारी हरिसिंह मौर्य भी मौजूद थे।
होगी समीक्षा- फिल्टर प्लांट की मौजूदा स्थिति की समीक्षा जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा और पीएचई अधिकारी महापौर मुकेश टटवाल के साथ बैठकर समीक्षा करेंगे। इसमें प्रस्तावित खर्च का ब्यौरा भी रखा जाएगा।
दुरुस्ती पर आ सकता 30 लाख रुपए का खर्च
फिल्टर प्लांट को ठीक कराने पर करीब 30 लाख रुपए का खर्च आ सकता है। इसके लिए पीएचई द्वारा एस्टीमेट तैयार किए जा रहे हैं। निगमायुक्त से राशि मंजूरी के बाद प्लांट का काम कराया जाएगा।