चोरी हुआ दो वर्षीय बच्चा बजरंग गढ़ स्टेशन पर मिला

बालक की जेब से पर्ची मिली, पुलिस की दो टीमें कर रही थी तलाश
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन।पांच दिन पहले रेलवे स्टेशन टिकिट विंडो हॉल से चोरी हुआ दो वर्षीय बच्चा बजरंग गढ़ थांदला के फ्लैग स्टेशन पर लावारिस हालत में मिला। मेघ नगर जीआरपी की सूचना पर उज्जैन पुलिस ने वहां पहुंचकर बच्चे को कब्जे में लिया जिसके कपड़ों की जेब से एक पर्ची भी बरामद हुई है।
वैष्णवी बैरागी पति श्रवणदास बैरागी 20 वर्ष निवासी शंकरपुर मक्सीरोड़ पंवासा का 24 दिसंबर को उज्जैन रेलवे स्टेशन से 2 वर्षीय बेटा वंश चोरी हो गया था। मामले में जीआरपी ने 25 दिसंबर को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से बालक की तलाश शुरू की। पुलिस को संभावना थी कि बच्चा चोरी करने वाला व्यक्ति महिला का परिचित है।
पुलिस की दो टीमें डीएसपी जीआरपी के नेतृत्व में बच्चे की तलाश कर रही थी इसी बीच मेघ नगर जीआरपी से थाने को सूचना मिली कि बजरंगगढ़ थांदला फ्लैग स्टेशन पर दो वर्षीय बालक लावारिस हालत में मिला है। उज्जैन जीआरपी की टीम मेघ नगर पहुंची जहां से उक्त बालक को अपने कब्जे में लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालक की जेब से एक पर्ची बरामद हुई है जिसमें किसी महिला द्वारा झूठा फंसाने की बात लिखी है।
स्टेशन पर कैमरे नहीं
थांदला के बजरंगगढ़ फ्लैग स्टेशन पर चोरी किया गया बालक लावारिस हालत में मिला लेकिन स्टेशन पर कैमरे नहीं होने के कारण उसे छोड़कर जाने वाले व्यक्ति की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई।
परिवारजन बोले सिर्फ सूचना मिली
वंश के परिवारजनों ने बताया कि हमें भी सिर्फ इस बात की सूचना मिली है कि बालक मिल गया है लेकिन पुलिस ने उससे अब तक मुलाकात नहीं कराई है। बालक को पुलिस ने किसी गोपनीय स्थान पर रखा है। संभवत: दोपहर बाद मामले का खुलासा किया जायेगा।