बॉयो मैट्रिक्स डिवाइस से होगा सत्यापन….पेंशनर्स को वित्त विभाग ने दी सुविधा
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण जमा करने के लिए वित्त विभाग ने डोर स्टेप सर्विस सेवा दी है। पोस्टमैन बॉयोमैट्रिक डिवाइस से पेंशनर्स का सत्यापन कर प्रमाण पत्र जनरेट होंगे। अस्वस्थ एवं अति वरिष्ठ पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को इसकी सशुल्क सुविधा मिलेगी ।
अस्वस्थ, अति वरिष्ठ पेंशनर्स और परिवार पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान होना पड़ता था। अधिकांश पेंशनर्स को आने में दिक्कतें सामने आती थी। ऐसे पेंशनर्स की सुविधा के लिए वित्त विभाग ने डोर स्टेप सर्विस सेवा की शुरुआत की जा रही है। इसके निर्देश सभी विभागों को भी भेजे जा चुके हैं।
इसमें पेंशनर्स पोस्ट आफिस से संपर्क कर प्रमाण पत्र बनावा सकेंगे। पोस्टमैन पेंशनरों के घर पहुंचकर बॉयोमेट्रिक डिवाइस से पेंशनरों का सत्यापन करते हुए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जनरेट करेंगे। इसको जीवन प्रमाण पोर्टल पर अपडेट किया जा सकेगा।
बायोमैट्रिक डिवाइस से होगा पेंशनर का सत्यापन
जीवन प्रमाण-पत्र बनाने के लिए पेंशनर्स इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक या पोस्ट आफिस से संपर्क कर सकते हैं। इसमें नियत शुल्क जमाकर पेंशनर्स को डिजिटल प्रमाण-पत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पेंशनर्स को पेंशन आईडी, पेंशन पेमेंट आर्डर, पेंशन वितरण विभाग, संस्था, बैंक वितरण, मोबाइल नंबर, आधार नंबर की जानकारी पोस्टमैन को उपलब्ध करानी होगी। पोस्टमैन द्वारा बॉयोमैट्रिक डिवाइस से पेंशनर का सत्यापन करते हुए डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जनरेट किया जाएगा। यह जीवन प्रमाण पोर्टल पर अपडेट किया जा सकेगा।
असुविधा का सामना करना पड़ता था
अस्वस्थ एवं अति वरिष्ठ पेंशनरों और परिवार पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तैयार करने और प्रस्तुत करने के लिए नियत केंद्र या कियोस्क तक पहुंचने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। पेंशनरों की असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन के पेंशनर और परिवार पेंशनरों के लिए कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के अनुसार, डोर स्टेप सर्विस सेवा प्रारंभ की गई है। इसमें इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने डिजिटल जीवन प्रमाण जमा करने के लिए डोर स्टेप सर्विस सेवा सशुल्क प्रारंभ की गई है। इससे पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में आसानी होगी।