अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:माधवनगर थाना क्षेत्र के विक्रम नगर में सरकारी स्कूल के पास रात 12 बजकर 10 मिनट पर दो युवक सिगरेट पी रहे थे।
इस दौरान वहां तीन-चार लोग आए और उन्हें सिगरेट पीने से मना करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया रोहन पिता बाबूलाल मालवीय उम्र 25 वर्ष निवासी शिवांस एवेन्यू और आशीष जाटवा रात के समय विक्रम नगर में सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान यहां तीन चार अज्ञात लोग आए और सिगरेट पीने की बात को लेकर गाली-गलोज कर मारपीट की।पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में जांच की जा रही है।
महाकाल मंदिर के फूल-प्रसाद वालों के बीच मारपीट, क्रॉस केस दर्ज
उज्जैन। महाकाल मंदिर के बाहर फूृल प्रसाद बेचने वाले युवकों के बीच सोमवार को मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया महाकाल मंदिर के मुख्य गेट के बाहर फूल बेचने वाले पीयूष पिता सुरेश उम्र 33 निवासी अपंग आश्रम के पीछे और करण पिता गोकुल प्रसाद नरवरिया के बीच फूल-प्रसाद ग्राहकों क ो बेचने की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे से मारपीट की। पुलिस ने पीयूष की शिकायत पर गोकुल और गोकुल की शिकायत पर पीयूष के खिलाफ केस दर्ज किया है।