नीलगंगा फुटओवर ब्रिज पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक….

नीलगंगा फुटओवर ब्रिज पर फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक….
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सुबह 10 बजे पुलिस ने फंदे पर लटके युवक को उतारकर अस्पताल भेजा
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:जीआरपी थाना परिसर स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-8 के समीप नीलगंगा रेलवे फुटओवर ब्रिज पर एक युवक फांसी के फंदे पर लटका मिला है। सुबह 6 बजे लोगों नेेेेे उसे देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जीआरपी थाना परिसर से 100 कदम की दूरी पर ही यह घटना हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद सुबह 10 बजे पुलिस ने युवक को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
टीआई निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात के सयम अंधेरे में घटना हुई है। युवक ने लाल रंग का शर्ट और जिंस पहन रखी है। अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर मृतक के फोटो वायरल कर शिनाख्ती के प्रयास किए हैें।
युवक ने आत्महत्या की है या फिर हत्या की गई है यह साफतौर पर नहीं कहा जा सकता लेकिन मृत्यु का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवा दिया है। यदि शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं होगी तो पीएम के बाद शव दफनाया जाएगा।
युवक ने फांसी लगाई, मौत:
नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर में रहने वाले 34 वर्षीय युवक ने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। घटना उस समय हुई जब परिवार के सभी लोग शास्त्री नगर का रावण दहन कार्यक्रम देखने गए हुए थे।परिवार रात 10 बजे जब घर लौटा तो युवक को फंदे पर लटका पाया। परिजनों ने उसे फंदा से उतारकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुुंची।
शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया। पुलिस ने बताया शांति नगर का रहने वाला कुशल पिता प्रेमचंद गोमे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
युवक के परिवार में माता-पिता के अलावा बड़ा भाई और भाभी हैं। पिता प्रेमचंद नेेे बताया कि वह पुताई का काम करता था। उसके विवाह के लिए परिजन लड़की तलाश रहे थे लेकिन विवाह नहीं हुआ था। इसी बात को लेकर वह डिप्रेशन में था।