पत्नी चरित्र शंका करती थी इसलिये पति ने जहर खाकर कर ली थी आत्महत्या

By AV NEWS

मृत्यु पूर्व तहसीलदार को दिये बयान और बाद में परिजनों ने भी लगाये थे आरोप

पत्नी चरित्र शंका करती थी इसलिये पति ने जहर खाकर कर ली थी आत्महत्या

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:पत्नी द्वारा चरित्र शंका किये जाने और विवाद करने से प्रताडि़त पति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। नीलगंगा पुलिस ने मामले की जांच के बाद पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि 13 नवंबर को राजेश मंसोरे पिता रतनलाल मंसोरे 40 वर्ष निवासी कमला नेहरू नगर ने पत्नी से विवाद के बाद घर में जहर खा लिया था।

परिजनों ने उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया जहां पुलिस, तहसीलदार ने राजेश के बयान लिये तो उसने कहा था कि पत्नी सुनीता चरित्र शंका करती है और आए दिन विवाद करती थी इसी से परेशान होकर जहर खाया है। उपचार के दौरान राजेश की मृत्यु हो गई।

नीलगंगा पुलिस ने मामला जांच में लिया और राजेश के परिजनों के बयान दर्ज किये जिसमें भी उन्होंने सुनीता पर विवाद करने के आरोप लगाये थे। पुलिस ने राजेश के मृत्यु पूर्व बयान और परिजनों के आरोप की विवेचना के बाद सुनीता के खिलाफ धारा 306 आत्महत्या के लिये प्रेरित करने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि राजेश द्वारा जहर खाने के दो दिन पूर्व ही उसकी पत्नी ने शिशु को जन्म दिया था।

Share This Article