बार के कर्मचारियों ने रिवॉल्वर तानी
उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र में पैसों को लेकर कहासुनी पर दो युवकों को सड़कर पर घसीटकर पीटा गया। युवकों को धमकाने के लिए बीयर बार कर्मचारियों ने रिवॉल्वर तान दी। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है।
शांति पैलेस- सांवराखेड़ी बाइपास मार्ग पर मंगलवार देर रात दो युवकों को डंडे से पीटने, घसीटने और फिर रिवॉल्वर अड़ाकर जमीन पर पटककर मारा गया। मारपीट करने वाले बीयर बार के कर्मचारी हैं। युवकों की इनसे पैसों को लेकर कहासुनी हो गई थी। घटना नीलगंगा थाना क्षेत्र में शांति पैलेस-सांवराखेड़ी बाइपास मार्ग स्थित ‘अपना बार’ के बाहर की है। चिमनगंज का रहने वाला मोहित इस मारपीट में गंभीर घायल हो गया।
उसे पुलिस रात को जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। उसने बताया कि आरोपियों ने उस पर रिवॉल्वर तानी और बुरी तरह पीटा। टीआई विवेक कनोडिय़ा ने बताया कि बिल को लेकर विवाद हुआ था। मामले में मोनू तिवारी, सोनू माली, विकास और लक्की के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चारों को हिरासत में लिया जा चुका है।