बच्चे को सिखा देंगे बड़ी स्किल, तो उसे सक्सेसफुल होने से नहीं रोक पाएगा कोई

By AV News

नई उम्मीदों और आशाओं के साथ नए साल की शुरुआत हो चुकी है। हर किसी ने इस साल से कई सपने संजोकर रखे हैं और सबसे ज्यादा उत्साहित तो मां-बाप होते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी आंखों में अपने बच्चों के लिए कई सपने सजाकर रखे होते हैं जिन्हें वो नए साल में पूरा होते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अपनी भी ओर से कुछ कोशिश करनी होगी।

अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा इस नए साल में सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचे तो इसके लिए आपको उसे कुछ स्किल्स सिखाने पर गौर करना होगा। यहां हम आपको बता रहे हैं कि बच्चों को सफल बनाने के लिए साल 2025 में किन स्किल्स की जरूरत पडऩे वाली है।

इमोशनल इंटेलिजेंस
बच्चों पर्सनल और प्रोफेशनल विकास के लिए यह जरूरी है कि उन्हें समझ आए कि उन्हें किस तरह से अपनी भावनाओं को समझना है और व्यक्त करना है। बच्चे को सहानुभूति रखना, अपनी भावनाओं के बारे में जानना और अपने मतभेदों को सुलझाना सिखाएं। इससे उसे ज्यादा अच्छे से काम करने में मदद मिलेगी।

डिजिटल लिटरेसी-

अब इस बात में कोई शक नहीं है कि सब कुछ डिजिटल हो चुका है। पैसे ट्रांसफर करने से लेकर आपकी सेफ्टी तक, हर चीज आपके मोबाइल में आकर कैद हो गई है। बच्चों को आपको इस साल डिजिटल लिटरेसी सिखानी है। इससे आप उसे डिजिटल वल्र्ड में आने वाले बूम के लिए तैयार कर सकते हैं।

क्रिटिकल थिंकिंग
आज एआई के जमाने में क्रिटिकल थिंकिंग एक अहम स्किल हो गया है। आपको इस एआई वल्र्ड के लिए अपने बच्चे को तैयार करना है। बच्चे को परिस्थिति का आंकलन करने के बाद सही फैसले लेने के लिए प्रोत्साहित करें। किसी भी फील्ड में चुनौतियों का सामना करने में इस स्किल की जरूरत पड़ेगी।

कम्युनिकेशन स्किल्स
आप बोलकर और लिखकर अपनी बात कह सकें – यह कौशल होना बहुत जरूरी होता है। इसकी जीवन के हर क्षेत्र में जरूरत पड़ती है। बच्चे को सीखना चाहिए कि वो किस तरह से अपने विचारों को पूरे आत्मविश्वास के साथ रख सकता है, दूसरों की बातों को सुन सकता है और अपनी ऑडियंस एवं मीडियम के हिसाब से उसे किस तरह से बात करनी चाहिए।

फाइनेंशियल लिटरेसी
पहले की तुलना में आज के समय में फाइनेंशियल लिटरेसी जरूरी और आसान हो गई है। बच्चों को पैसों की कीमत बताने के साथ-साथ उन्हें निवेश करने के अलग-अलग तरीकों के बारे में भी बताएं। इसके अलावा उसे क्रिप्टोकरेंसी और म्युचुअल फंड्स की भी जानकारी दें। बचों को आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

Share This Article