Monday, December 11, 2023
Homeउज्जैन समाचारबाबा महाकाल की चौथी सवारी:एक साथ चार स्वरूपों में दिए दर्शन

बाबा महाकाल की चौथी सवारी:एक साथ चार स्वरूपों में दिए दर्शन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:श्रावण मास में सोमवार को भगवान महाकाल की चौथी सवारी धूमधाम से निकली । भक्तों को भगवान महाकाल ने एक साथ चार रूपों के दर्शन दिए । अवंतिकानाथ चांदी की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मनमहेश, गरुड़ रथ पर शिवतांडव तथा नंदी पर उमा महेश रूप में सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले ।

महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे शाही ठाठ बाट के साथ सवारी शुरू हुई । कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए पालकी शिप्रा तट पहुंची । यहां शिप्रा जल से भगवान का अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई । पूजन बाद सवारी रामानुजकोट, कार्तिक चौक, ढाबारोड, टंकी चौराहा, गोपाल मंदिर पटनी बाजार होते हुए पुन: महाकाल मंदिर पहुंची । सवारी में हजारो की संख्या में भक्त झूमते नजर आए .जय महाकाल के नारो से शहर गूंज उठा .

श्रावण अधिक मास होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में देश-विदेश से भक्त महाकाल दर्शन और महाकाल लोक देखने पहुंच रहे हैं। महाकाल मंदिर समिति और अधकिारियों के अनुसार महाकाल सवारी के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं।

एसटीएफ, पैरामिलिट्री और 1 हजार पुलिस जवान तैनात

भगवान महाकाल की चौथी सवारी में व्यवस्थाओं को संभालने के लिए पैरामिलिट्री,एसटीएफ,रैपिड एक्शन फोर्स की तीन कंपनियों में सहित 1 हजार का पुलिस 200 वालिंटियर तैनात किए गए । पुलिस की विशेष निगरानी में सवारी मार्ग की छतों और ड्रोन से निगरानी की गई ।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर