भाजपा की संभागीय बैठक: चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल
कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा कर जानेंगे स्थानीय परिस्थितियों का मिजाज…
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:इंदौर की तरह मध्य प्रदेश के सभी संभागों में भाजपा संभागीय सम्मेलन का आयोजन करेगी। इन संभागीय सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केन्द्रीय नेता शामिल होंगे। इन संभागीय सम्मेलनों के पहले की संभागीय बैठक बुधवार से शुरु कर दी गई है। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे है।
भाजपा की विधानसभा चुनाव रणनीति के तहत संभागीय बूथ विजय संकल्प सम्मेलनों का आयोजन होगा। सभी संभागीय सम्मेलन अलग-अलग संभाग में आयोजित किए जाएंगे। इसके पहले कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के लिए बैठकों का सिलसिला प्रारंभ किया गया है। उज्जैन की बैठक में नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल हो रहे है। इनके अलावा सागर में कैलाश विजयवर्गीय बैठक में है। 3 अगस्त को रीवा और शहडोल में वीडी शर्मा,भोपाल और नर्मदापुरम् में शिवप्रकाश 4 अगस्त ग्वालियर और चंबल में भूपेन्द्र यादव,जबलपुर में डॉ नरोत्तम मिश्रा बैठक लेंगे।
जिला संयोजकों को टिकट की चिंता
भाजपा में विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्ति जिला चुनाव संयोजकों की की बैठक प्रदेश भाजपा कार्यालय भोपाल में हुई। इस बैठक में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहे। सभी जिला संयोजकों को चुनाव तक किए जाने वाले कामों और रणनीति को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई।
सूत्रों के अनुसार बैठक में कुछ जिला संयोजकों ने अपनी टिकट को लेकर भी चिंता जाहिर कर दी। इन संयोजकों ने सवाल किया कि संयोजक बोले- हम टिकट की रेस से बाहर हो गए क्या…? इनमें कई लोग ऐसे हैं जो पिछले कई सालों से चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में इस नियुक्ति के बाद से हम खुद असमंजस में फंसे हुए हैं।
इस पर प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। चुनाव लडऩा और लड़ाना इसकी चिंता पार्टी कर रही है। सर्वे में जिनके नाम प्रमुखता से सामने आएंगे उन्हें चुनाव भी लड़ाया जाएगा। चाहे फिर वह जिलाध्यक्ष हों या जिला चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक हों।
बूथ पर रहेगा फोकस
भाजपा ने हर बूथ पर 51% वोट शेयर हासिल करने का टारगेट किया है इस टारगेट के तहत भाजपा अब अपना पूरा जोर बूथ पर ही रखेगी दिसंबर तक भाजपा ने यह तय किया है कि प्रदेश भर में अलग-अलग रैली बड़ी सभाएं रोड शो जैसे आयोजन लगातार चलते रहेंगे। इसके साथ ही भाजपा की टीम बूथ लेवल मैनेजमेंट के काम को भी लगातार मॉनिटर करेगी।
भाजपा का टारगेट
सभी पन्ना प्रमुख, अर्द्ध पन्ना प्रमुखों से वोटर्स का वर्गीकरण कराना।
किस मतदान केंद्र पर किस जाति वर्ग के कितने वोटर हैं।
बूथ पर कांग्रेस बीजेपी सहित अन्य दलों के समर्थक वोटरों की जानकारी जुटाना।
अपनी समाज गांव में मजबूत प्रभाव और पकड़ रखने वाली की वोटर्स से संपर्क।
तमाम जाति वर्ग की नाराजगी के कारणों की जानकारी जुटाना।