रात 1:30 से 2 बजे के बीच द्वारिका रेसीडेंसी में हादसा, मची अफरा-तफरी
हाई वोल्टेज से बिजली के उपकरण जले
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:हाई वोल्टेज से बीती रात 1:30 से 20 बजे के बीच निजातपुरा स्थित द्वारिका रेसीडेंसी हादसा हो गया। इसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन 22 से अधिक घरों के बिजली के उपकरण पूरी तरह जल गए। वहीं लिफ्ट को भी नुकसान हुआ।
द्वारिका रेसीडेंसी में रहने वाले अधिकांश रहवासी जब नींद की आगोश थे। हाई वोल्टेज के कारण विद्युत उपकरण जलने की आवाज और बदबू से सभी जाग गए। घर में धूंआ देख बाहर की ओर भागे। घटना से नागरिकों के बीच अफरा तफरी मच गई। हाई वोल्टेज सप्लाई होने पर उपकरण जल गए।
लोगों के घरों लगी वायरिंग भी बूरी तरह जल गई रहवासी शिव मित्तल,पवन शाह,राजेश कटारिया,दीनू नीमा ने बताया कि अचानक ही हाई वोल्टेज बिजली सभी के घरों के बिजली उपकरण जल गए। इनमें प्रत्येक घर में बिजली उपकरण जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। रहवासियों ने बताया कि विद्युत कंपनी के अमले को बुलाया गया। वायरिंग और कनेक्शन ठीक होने पर विद्युत सप्लाय की गई,तो कुछ घर जो घटना से बच गए थे,उनके उपकरण भी जल गए।
विद्युत कंपनी पर लापरवाही का आरोप: रहवासियों ने हाई वोल्टेज के लिए विद्युत कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। राजेश कटारिया का कहना है कि मल्टी के विद्युत दाब के अनुसार डीपी नहीं होने से वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। कई बार शिकायत के बाद भी विद्युत अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। कंपनी के प्रति भी लोगों में भारी रोष बना हुआ है। लोगों ने नुकसान की भरपाई की भी मांग उठाई है।