रोटरी क्लब उज्जैन एवं भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन का तीन दिवसीय कैंसर निदान शिविर

By AV NEWS

उज्जैन। रोटरी क्लब उज्जैन एवं भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन द्वारा उज्जैन चैरिटेबल हास्पिटल, अवंति हास्पिटल एवं आरडी गार्डी मेडिकल कालेज में 22से 24 जनवरी तक निशुल्क कैंसर निदान शिविर आयोजित किया गया है।

शिविर में स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर व आत्मजागरुकता हेतु निशुल्क जांच की जायेगी। भारत में प्रत्येक आठ में से एक महिला में केंसर की संभावना रहती है। शिविर में चिन्हित महिलाओं का शासकीय योजनानुसार निशुल्क इलाज किया जाएगा। अवंति हास्पिटल में संयोजक डॉ. राजश्री मुखिया, उज्जैन चैरिटेबल हास्पिटल में डॉ. वंदना केकरे, आरडी गारडी मेडिकल कॉलेज में डॉ पीके राय रहेंगे।

यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन ज्ञानेंद्र शर्मा एवं क्लब सचिव रोटेरियन आकाश वैशम्पायन ने दी। विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार प्रत्येक वर्ग की महिलाओं जिनकी उम्र 25 से 65 के मध्य है प्रत्येक 3 वर्ष में एक बार सरवायकल कैंसर की जांच अवश्य करवाना चाहिए जिससे बीमारी का ठीक समय पर नियंत्रण किया जा सके। रोटरी क्लब उज्जैन के अध्यक्ष शाहिद हाशमी, शीला नीमा, डॉ. मीनू निगम, उज्जैन पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष रवि लोहिया, सचिव मिथिलेश वधेका ने सभी महिलाओं से शिविर का लाभ उठाने का आव्हान किया है।

Share This Article