उज्जैन। संस्कार भारती साहित्य विधा एवं मालवा साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन 18 जून को आनंद भवन वेद नगर में दोपहर 3.30 बजे से किया जाएगा। अनिल पांचाल ने बताया कि मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ. चित्रा जैन रहेंगी।
अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सुगनचंद जैन करेंगे। विशिष्ट अतिथि महंत श्यामदास महाराज होंगे। वरिष्ठ पत्रकार एवं अक्षरविश्व के साहित्य संपादक सुखरामसिंह तोमर को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु ‘साहित्य कलम सम्मान’ से नवाजा जाएगा। आयोजन को सफल बनाने की अपील संस्था अध्यक्ष उमेश आनंद भट्ट एवं साहित्य विधा प्रमुख नंदकिशोर पांचाल ने की है।