Advertisement

विधानसभा चुनाव और संगठन को लेकर कांग्रेस की मैराथन बैठक

शहर कांग्रेस कमेटी में परिवर्तन करने हेतु विचार मंथन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। शहर कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को उज्जैन प्रभारी शोभा ओझा की उपस्थिति में करीब ढाई घंटे तक मैराथन बैठक चली। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शहर कांग्रेस कमेटी में आमूलचूल परिवर्तन करने हेतु विचार मंथन किया गया।

कांग्रेस प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि शहर कांग्रेस कार्यालय में सुबह 11.30 बजे से शुरू हुई बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। बैठक में लगभग सभी वक्ताओं ने एक सुर में कमलनाथ को 2023 में पुन: मुख्यमंत्री बनाने और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार वापस लाने का संकल्प लिया। वक्ताओं के रूप में शोभा ओझा, रवि भदौरिया, पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, आजाद यादव, रवि राय, अनंत नारायण मीणा, योगेश शर्मा, माया त्रिवेदी, महेश सोनी, राजेंद्र वशिष्ठ, विक्की यादव आदि ने अपने विचार रखे।

Advertisement

इस दौरान पार्षद प्रेमलता रामी, अर्पित दुबे, सपना सांखला, परमानंद मालवीय, फिरोज पठान, मोहित जायसवाल, छोटेलाल मंडलोई, गब्बर कुवाल, जाहिद पहलवान, मुजीब सुपारी, मेहताब शाह लाला, इमरान खान, नाजिया बी आदि उपस्थित थे। संचालन देवव्रत यादव ने किया।

Advertisement

Related Articles