Friday, December 1, 2023
Homeउज्जैन समाचारवृद्ध की लाश मिली, शिनाख्त नहीं

वृद्ध की लाश मिली, शिनाख्त नहीं

वृद्ध की लाश मिली, शिनाख्त नहीं

उज्जैन। नरवर थाना क्षेत्र में देवासरोड़ स्थित केसूनी गांव में एक वृद्ध की लाश मिली है। हाथ पर शंकरलाल गुदा हुआ है। पुलिस के अनुसार उसकी उम्र 75 से 80 साल के लगभग होना चाहिए। पुलिस ने शव को बरामद कर मरच्युरी में रखवाया था लेकिन दो दिन तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई।

पुलिस शव की पहचान और शिनाख्ती के प्रयास करती रही लेकिन शव को ज्यादा समय नहीं रखा जा सकता था इसलिए फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव को दफना दिया है। संभावना जताई जा रही है कि वृद्ध जबलपुर के रहने वाले हो सकते हैं। पुलिस ने बताया कि शिनाख्ती के प्रयास कर रहे हैं पंपलेट्स भी बसों व रेलवे स्टेशन पर लगाए गए हैं।

इंदौर के दर्शनार्थी की कार चोरी

उज्जैन। महाकाल मंदिर थाना क्षेत्र में जयसिंह पुरा रोड़ पर चारधाम मंदिर के पास पार्क की हुई कार बदमाश चोरी कर ले गए। पुलिस ने अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया साई कृपा दीप पैलेस निपानिया लसूडिया इंदौर के रहने वाले वेंजना पिता अभयकुमार उम्र ६० वर्ष परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने उज्जैन आए थे। उन्होंने चारधाम मंदिर के पास कार पार्क की थी दर्शन कर वापस आए तो कार चोरी हो गई थी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर