तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया। श्रीलंका से मिले 263 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 36.4 ओवर में महज तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टीम के कप्तान शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 86 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 59 रन बनाए।
श्रीलंका कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे टीम का बैटिंग ऑर्डर बेदम नजर आया और टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 263 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कुलदीप यादव और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।