Tuesday, June 6, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीसमाज के पूर्वजों की याद में लगाए पीपल, नीम एवं अशोक के...

समाज के पूर्वजों की याद में लगाए पीपल, नीम एवं अशोक के पौधे

उज्जैन। अखिल भारत लाड़ी लोहाना सिंधी पंचायत तत्वावधान में सिंधी कॉलोनी स्थित गडवानी पार्क में पीपल, नीम एवं अशोक के पौधे समाज के पूर्वजों की याद में लगाए गए। इस अवसर पर विशेष रूप से दयालदास लालवानी, किशन भाटिया, नारायणदास नरसिंहघानी, कमलेश लालवानी, चंदीराम, सोनिया नाथानी, वर्षा आडवाणी, अशोक लालवानी, भागचंद खत्री, विनोद सीतलानी सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!