सर्विस टैक्स जमा नहीं, संपत्ति अटैच की

By AV NEWS

68 लाख रुपए से अधिक बकाया राशि

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:सर्विस टैक्स की लाखों रुपए की रिकवरी निकलने के बावजूद राशि जमा नहीं करने पर केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) के अधिकारियों ने जूना सोमवारिया क्षेत्र में एक कारोबारी के निर्माणाधीन भवन संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई की है। अधिकारियों के अनुसार श्री ओम इंटरप्राइजेस नामक व्यापारिक संस्थान पर यह कार्रवाई की गई है। इसके प्रोपराइटर जोगेश गोविंदानी हैं।

इन पर 68 लाख 47 हजार 965 रुपए के सर्विस टैक्स की राशि बकाया थी। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद सर्विस टैक्स की यह राशि जमा नहीं करवाई गई। इसके कारण सीजीएसटी के अधिकारियों ने जीएसटी के प्रावधानों के अंतर्गत संपत्ति को अटैच करने की यह कार्रवाई की।

अधिकारियों के मुताबिक एक निश्चित समय सीमा में अगर सर्विस टैक्स की बकाया राशि जमा कर दी जाती है तो अटैच की गई संपत्ति को रिलीज कर दिया जाएगा, अन्यथा अटैच की गई संपत्ति की नीलामी कर बकाया सर्विस टैक्स की रिकवरी की जाएगी।

Share This Article