सुविधा: नई दिल्ली के लिए दो स्पेशल ट्रेन, उज्जैन से गुजरेंगी

By AV NEWS

श्रावण सोमवार-नागपंचमी के लिए स्पेशल ट्रेन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन: श्रावण सोमवार-नागपंचमी पर यात्रियों के दबाव को देखते हुए प. रेलवे रतलाम मंडल इंदौर एवं अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन 21 से 23 अगस्त तक चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन उज्जैन से गुजरेगी। वहीं उज्जैन से भोपाल के बीच ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यात्रियों की अतिरिक्त दबाव को देखते हुए इंदौर से नई दिल्ली एव डॉ. अंबेडकर नगर से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। यह ट्रेन 21 से 23 अगस्त के बीच संचालित की जाएगी।

रेलवे द्वारा तय शेड्यूल के अनुसार 09331/09332 इंदौर नई दिल्ली इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 09331 इंदौर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 21 अगस्त सोमवार को इंदौर से 16.20 बजे चलकर देवास (16.50/16.52), उज्जैन (17.45/18.00) एवं नागदा (19.00/19.35) होते हुए 22 अगस्त को 05.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 22 अगस्त को नई दिल्ली से 07.30 बजे चलकर नागदा (17.30/17.55), उज्जैन (18.35/18.40) एवं देवास (19.23/19.25) होते हुए 20.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फस्र्ट एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

09333/09334 डॉ. अंबेडकर नगर नई दिल्ली डॉ. अंबेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 09333 डॉ. अंबेडकर नगर नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, 22 अगस्त को डॉ. अंबेडकर नगर से 15.30 बजे चलकर इंदौर (16.10/16.20), देवास (16.50/16.52), उज्जैन (17.45/18.00) एवं नागदा (19.00/19.35) होते हुए 23 अगस्त को 05.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन 23 अगस्त को नई दिल्ली से 07.30 बजे चलकर नागदा (17.30/17.55), उज्जैन (18.35/18.40) एवं देवास (19.23/19.25), इंदौर (20.15/20.25) होते हुए 23 अगस्त को 21.00 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। ट्रेन का दोनों दिशाओं में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा , सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर एवं मथुरा जं. स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

उज्जैन भोपाल के लिए सामान्य सामान्य कोच वाली एक ट्रेन

श्रावण सोमवार-नागपंचमी पर उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए रेलवे ने भी सामान्य कोच वाली एक ट्रेन भोपाल के लिए चलाई है। उज्जैन भोपाल के लिए 21, 22 एवं 23 अगस्त को गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन भोपाल स्पेशल ट्रेन 22.25 बजे चलकर अगले दिन रात्रि 01.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09308 भोपाल उज्जैन स्पेशल, भोपाल से 22, 23 एवं 24 अगस्त, 2023 को 01.55 बजे चलकर 05.05 बजे उज्जैन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में ताजपुर, मक्सी, बेरछा, अकोदिया, शुजालपुर, कालापीपल, सीहोर एवं संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

Share This Article