उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोशन पासी शनिवार-रविवार की दरमियानी रात फिर एक बार पुलिस को धक्का देकर भाग गया। धक्का लगने से नीलगंगा थाना के कांस्टेबल योगेश राजपूत नाले में जा गिरे और उन्हें दाहीने पैर में गहरी चोंट लग गई। घायल होने पर राजपूत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बदमाश पासी पर एक और मामले में केस दर्ज कर लिया है।
एसआई महेंद्र मकाश्रे ने बताया रोशन पासी ने पड़ोसी से मारपीट की थी। उसकी रंगदारी और गुंडागर्दी से क्षेत्रवासी परेशान है। पासी के पुराने भी मामले हैं। इसी को लेकर मुखबीर से सूचना मिलने पर रात 2 बजे विवेचना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी और कांस्टेबल योगेश राजपूत आरोपी को पकडऩे गए थे।
पुलिस कर्मियों ने उसे हिरासत में लिया तो वह धक्का देकर भाग निकला। बदमाश पासी ने कांस्टेबल योगेश राजपूत को धक्का दिया जिससे राजपूत समीप के नाले में गिर गए। इसके कारण उन्हें दाहिने पैर में चोंट लगी है। योगेश को जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है।