इंदौर का बदमाश उज्जैन में पकड़ाया

By AV NEWS

हरिफाटक के पास चोरी की बाइक से जा रहा था

उज्जैन। इंदौर बाणगंगा क्षेत्र निवासी लूट व चोरी करने वाले बदमाश को नीलगंगा पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की मोटर सायकल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस बदमाश को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर पूछताछ करेगी जिससे अन्य चोरी की बाइक का खुलासा होने की संभावना है।

एसआई जयंत डामोर ने बताया पुलिस हरिफाटक ब्रिज के पास स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स के बाहर वाहन चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान बिना नंबर की पल्सर बाइक से जा रहे युवक को रोककर वाहन के कागज मांगे लेकिन वह कागज नहीं दिखा पाया। थाने लाकर पूछताछ करने पर युवक ने नाम आकाश परिहार पिता लक्ष्मीनारायण निवासी बाणगंगा इंदौर बताया। इंदौर पुलिस से संपर्क करने पर पता चला कि आकाश द्वारा इंदौर में लूट व चोरी को अंजाम दिया गया है और उसके खिलाफ थाने में कई अपराध दर्ज हैं। पुलिस द्वारा आकाश से अन्य चोरी के वाहनों के सिलसिले में पूछताछ कर रही है।

Share This Article