उज्जैन:कर्ज में डूबे युवक ने रात 2.15 बजे ट्रेन के सामने कूदकर दी जान…

By AV NEWS

कर्ज में डूबे युवक ने रात 2.15 बजे ट्रेन के सामने कूदकर दी जान…

भाई बोला…सुबह ड्यूटी पर जाने का कहकर निकला था घर से

उज्जैन। दवा कंपनी में काम करने वाला युवक कर्ज में डूब गया। उसी टेंशन में युवक ने रात 2.15 बजे ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। महाकाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू की।

मयंक राठौरपिता मानसिंह राठौर 24 वर्ष निवासी शास्त्री नगर कालोनी दवा कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था। रात 3.30 बजे महाकाल पुलिस ने उसका शव लालपुल रेलवे पटरी से बरामद किया और जेब में रखे आधार कार्ड, मोबाइल से उसकी शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी।

भाई जयसिंह राठौर ने बताया कि मयंक रोजाना की तरह सुबह 11 बजे घर से ड्यूटी पर निकला था। रात 9.30 बजे कॉल किया लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ आया।

देर रात पुलिस ने उसके ट्रेन से कटने की सूचना दी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नागदा से उज्जैन की ओर आ रही जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस के ड्रायवर ने रात 2.12 पर सूचना दी थी कि अज्ञात युवक ट्रेन के सामने कूदा था। जयसिंह ने बताया कि मयंक पर कर्जा था। वह सैलेरी भी घर पर नहीं देता उलटे घर से रुपये लेकर जाता था।

Share This Article