उज्जैन। नई सड़क स्थित दांतों के डॉक्टर के क्लिनिक पर रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली किशोरी घर से क्लिनिक जाने का कहकर निकली लेकिन वापस घर नहीं लौटी। पुलिस ने बताया कि सुनील सोनी पिता लक्ष्मण सोनी निवासी कमल कॉलोनी की 17 वर्षीय बेटी नई सड़क स्थित दांत के डॉक्टर गौरव अरोड़ा के क्लिनिक पर रिसेप्शनिस्ट है। 3 सितम्बर को वह घर से क्लिनिक जाने का कहकर निकली लेकिन वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश करने के बाद चिमनगंज थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि मामले में अपहरण का केस दर्ज कर किशोरी की तलाश की जा रही है।
घर से 20 हजार रुपये व जेवर चुराये
उज्जैन। पिंगलेश्वर फाटक पर रहने वाले मजदूर के सूने मकान का ताला तोड़कर दो बदमाशों ने 20 हजार रुपये व जेवर चोरी कर लिये। पुलिस ने बताया कमल प्रजापत पत्नी के साथ मजदूरी करने उज्जैन आया था। दोपहर में पड़ोसियों ने दरवाजा खुला होने की सूचना दी। कमल घर पहुंचा तो देखा कि गोदरेज की अलमारी में रखे 20 हजार रुपये, 250 ग्राम चांदी की पायजेब और सोने के पैंडल लगा मंगलसूत्र बदमाश चुराकर ले गये। पड़ोसियों ने कमल को बताया कि दो युवकों को घर से निकलते देख उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों बदमाश मोटर सायकल से भाग गये।