उज्जैन। सुबह करीब 6.30 बजे खिलचीपुर पुल आगर रोड़ पर दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों ट्रकों के ड्रायवर घायल हुए। प्रमोद यादव पिता कैलाश यादव निवासी झारखंड ने बताया कि वह तार के बंडल ट्रक में भरकर झारखंड से रतलाम के लिये रवाना हुआ था। सुबह 6.30 बजे के खिलचीपुर पुल से जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक चालक ने उसके ट्रक में टक्कर मार दी। दूसरे ट्रक से अरुण पिता कुलदीप यादव निवासी झारखंड आगर तरफ से उज्जैन की ओर आ रहा था। दुर्घटना के बाद अरुण यादव और प्रमोद दोनों को चोट आई है।