उज्जैन:छत से मकान में घुसा चोर, शोर मचा तो सायकल छोड़कर भागा

बाफना पार्क कॉलोनी में रात 1 बजे की घटना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। बाफना पार्क कालोनी में रहने वाले पीएचई कर्मचारी के मकान में रात 1 बजे बदमाश पड़ोसी के चढ़ाव से रेलिंग कूदकर घर में घुसा। अलमारी से सोने चांदी के आभूषण चुराये, लेपटाप उठाया। इसी दौरान घर वाले नींद से जागे तो चोर दूसरी मंजिल से कूदकर भाग गया। देर रात चिमनगंज मंडी पुलिस यहां पहुंची और चोर की सायकल जिसमें पानी की मोटर लगी थी बरामद की।

राकेश पिता हल्के सिंह निवासी बाफना पार्क कालोनी पीएचई कर्मचारी हैं। राकेश ने बताया कि रात 1 बजे वह घर की दूसरी मंजिल स्थित कमरे का दरवाजा खोलकर सो रहे थे। अज्ञात चोर पड़ोसी की बाउण्ड्री में स्थित चढ़ाव के रास्ते से गैलरी कूदकर घर में घुस आया। उसने अलमारी से मां के सोने के टाप्स, कांटे, पायल सहित 5 हजार रुपये नगद चुराये। चोर घर में रखा लेपटॉप लेकर जाने लगा तभी खटपट की आवाज सुनकर राकेश नींद से जागे और शोर मचाया तो बदमाश दूसरी मंजिल से कूदकर भाग गया। उन्होंने डायल 100 को फोन लगाया। राकेश के घर के पास एक सायकल खड़ी थी जिस पर एक पानी की मोटर भी लगी थी। आसपास के लोगों ने कहा कि यह सायकल संभवत: चोर की ही है और कहीं से मोटर चोरी कर लाया होगा। पुलिस ने उक्त सायकल जब्त कर चोर की तलाश शुरू की है।

advertisement

Related Articles

close