उज्जैन:मवेशी पकड़ाने की रंजिश में हुई युवक की हत्या

समझौते के लिये बुलाया और हो गया विवाद, चार आरोपी हिरासत में

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन।संत बालिनाथ नगर में रहने वाले मवेशी पालकों के दो गुटों के बीच शुक्रवार को दोपहर में मारपीट हुई जिसमें गंभीर घायल एक युवक की उपचार के दौरान इंदौर में मौत हो गई। नीलगंगा पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।

आवारा पशु गैंग को मुखबिरी करने को लेकर चल रहा था आपस में विवाद

advertisement

गोविंद लकवाल पिता राजेश 21 वर्ष निवासी संत बालीनाथ नगर मवेशी पालक है। उसका पड़ोस में रहने वाले मवेशी पालक आशु, सागर, भय्यू, विशाल से नगर निगम की आवारा पशु पकडऩे वाली गैंग को मुखबिरी करने की बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। चार दिन पहले नगर निगम की गैंग ने दोनों पक्षों के आवारा मवेशी पकड़ लिये। शुक्रवार को इसी बात को लेकर दोनों पक्ष लोहारपट्टी पर मिले।

यहां गोविंद के साथ दोस्त सूरज लोहार भी था, जबकि दूसरे पक्ष से आशु और उसका भाई विशाल, पिता लाला भाट उर्फ अशोक, सागर और उसका भाई भय्यू उर्फ आकाश पिता प्रकाश पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही थी तभी आशु और उसके साथ आये लोगों ने डंडे व पाइप से गोविंद व सूरज पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान गोविंद लहूलुहान होकर वहीं गिर गया जबकि सूरज मौके से भागकर नानाखेड़ा थाने पहुंचा। पुलिस को सूचना दी। एफआरवी 100 द्वारा गोविंद को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया व परिजनों को सूचना दी। गोविंद के परिजन उसे गंभीर हालत में पहले प्रायवेट अस्पताल ले गये और बाद में इंदौर ले गये जहां उपचार के दौरान गोविंद की मृत्यु हो गई।

advertisement

लॉकडाऊन के पहले नगर निगम ने तोड़ा था बाड़ा

पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्ष मवेशी पालक हैं जो अपने मवेशियों को सड़कों पर आवारा छोड़ देते हैं। गोविंद के खिलाफ थाने में प्रकरण भी दर्ज हैं। उसके खिलाफ नगर निगम की टीम ने बाड़ा तोडऩे की कार्यवाही लॉकडाऊन के पहले ही की थी।

Related Articles

close