उज्जैन:माधव नगर थाना क्षेत्र हॉटस्पॉट,सबसे अधिक 89 कोरोना एक्टिव केस

By AV NEWS

दूसरे नंबर पर थाना चिमनगंज, जबकि खाराकुआं थाने में एक भी मरीज नहीं

उज्जैन। मार्च-अप्रैल माह की तुलना में मई माह में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। मई माह में होम कोरेंटाइन रहकर उपचार करा रहे मरीजों के घरों पर पहुंचकर पुलिस द्वारा लगातार जांच की जाती है कि मरीज घर में ही है या घर के बाहर घूम रहा है। रविवार की स्थिति में माधव नगर थाना क्षेत्र में सबसे अधिक 89 कोरोना एक्टिव केस थे जबकि खाराकुआं थाना क्षेत्र में एक भी मरीज एक्टिव नहीं था।

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार की स्थिति में कुल 358 कोरोना एक्टिव केस थे जो होम कोरेंटाइन रहकर उपचार करा रहे थे। इनमें सबसे अधिक केस माधव नगर थाना क्षेत्र में 89 कोरोना मरीज हैं दूसरे नंबर पर थाना चिमनगंज 50 पर रहा। पंवासा थाना क्षेत्र में 16, नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में 47, नागझिरी में 18, नीलगंगा में 34, महाकाल में 20, चिंतामन में 22, खाराकुआं में 0, कोतवाली में 14, जीवाजीगंज में 15, भेरूगढ़ में 14, देवासगेट में 3 और नरवर थाना क्षेत्र में 15 एक्टिव कोरोना केस हैं। खाराकुआं थाना प्रभारी जितेन्द्र भास्कर ने बताया उनके थाना क्षेत्र में 1 कोरोना पाजिटिव मरीज था। उसकी होम कोरेंटाइन अवधि 30 मई को पूरी हो चुकी है। आज की स्थिति में थाना क्षेत्र में एक भी एक्टिव केस नहीं है।

Share This Article