उज्जैन:रामघाट पर इंदौर के युवक का मोबाइल चोरी

By AV NEWS

चोरी करने वाला बच्चा बोला…तीन हजार दो, मोबाइल वापस ले लो

उज्जैन।बाणगंगा इंदौर से परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने आया परिवार रात में रामघाट पर सो गया। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने युवक के पेंट की जेब से मोबाइल चुरा लिया।

नींद खुलने पर जब युवक ने दूसरे मोबाइल से अपना नंबर लगाया तो बच्चे ने फोन रिसीव किया और बोला तीन हजार रुपये दे दो और मोबाइल वापस ले लो। युवक ने महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया है।

आकाश साहू निवासी बाणगंगा इंदौर अपने दोस्त राज शर्मा व परिवार के साथ उज्जैन दर्शन करने शनिवार रात 11 बजे आया था।

वह परिवार के साथ रामघाट पर ही सो गया। आकाश ने बताया कि अज्ञात बदमाश पेंट की जेब से 25 हजार कीमत का मोबाइल मोबाइल निकालकर ले गया।

सुबह नींद खुलने पर मोबाइल नहीं मिला तो दूसरे मोबाइल से फोन लगाया जिसे एक बच्चे ने रिसीव किया। बच्चा बोला कि तुम्हारा मोबाइल वापस चाहिये तो तीन हजार रुपये लेकन बताये पते पर आ जाओ।

जब रुपये लेकर वहां गये तो बच्चा नहीं मिला। आसपास तलाश करने के बाद महाकाल थाने में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई।

बता दें कि रामघाट पर होमगार्ड के जवान मौजूद होने के बावजूद चोरियों को सिलसिला नहीं थम रहा है। खासकर शिप्रा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के कपड़े और मोबाइल, रुपए पलक झपकते ही बदमाश उड़ा ले जाते हैं।

Share This Article