उज्जैन : कोरोना से दंपत्ति की मौत के तीसरे दिन रिश्तेदार पहुंचे थाने

By AV NEWS

संपत्ति के बंटवारे को लेकर काका और मामा पक्ष में हुआ विवाद

उज्जैन। कोरोना से पहले पति ने दम तोड़ दिया और दूसरे दिन कोरोना से पत्नी भी चल बसी। अभी इन दोनों के शवों की राख श्मशान से उठी भी नहीं थी उससे पहले काका और मामा पक्ष के रिश्तेदार संपत्ति के बंटवारे का विवाद लेकर चिमनगंज थाने पहुंच गये। पुलिस ने समझाइश देकर घर लौटा दिया।

बाबूलाल राठौर निवासी सईद नगर आगर रोड़ और उनकी पत्नी प्रेमलता की कोई संतान नहीं थी इस कारण भतीजा साथ रहता था। चार दिन पहले बाबूलाल की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई और अगले दिन पत्नी प्रेमलता का भी निधन हो गया। दोनों की मृत्यु के बाद उत्तर कार्य बाकि था लेकिन उसके पहले ही काका और मामा पक्ष के बीच संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया। बाबूलाल के भतीजे राकेश ने बताया कि काका की कोई संतान नहीं थी। उन्होंने मुझे गोद लिया था। उनका उत्तर कार्य मैं ही कर रहा हूं, लेकिन मामा पक्ष के लोग संपत्ति के लालच में मुझे यह कर्म नहीं करने दे रहे। मामा पक्ष के राधेश्याम राठौर ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उत्तर कार्य हमें करना है, लेकिन राकेश ने घर में ताला लगा दिया है। बाबूलाल की संपत्ति पर उसकी नजर है। दोनों पक्ष एक दूसरे की शिकायत करने चिमनगंज थाने पहुंचे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी, पूछा कि मृत्यु पूर्व कोई वसीयत या रजिस्ट्री हुई है। दोनों पक्षों ने इंकार कर दिया तो पुलिस ने कहा मामला न्यायालय का है वहीं दोनों पक्ष जाकर शिकायत करो।

Share This Article