उज्जैन: पेरोल पर आए पति ने पत्नी की चाकू मारकर कर दी हत्या

जेल से दो माह की पेरोल पर आया है पति, किराएदार ने रुपए दिए थे आरोपी को पत्नी को
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। पेरोल पर घर आए हत्यारोपी पति ने पत्नी से रुपए मांगे थे, नहीं देने पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। घटना मक्सी रोड पर श्रीनगर कालोनी में हुई। माधवनगर पुलिस के मुताबिक मक्सी रोड स्थित श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाली ज्योति को किराएदार ने किराया दिया था। यह जानकारी लगने पर उसके पति रामभरोसे ने उससे रुपए मांगे। परन्तु ज्योति ने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया।
विवाद बढ़ जाने पर पति रामभरोसे ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बेटे हर्ष की रिपोर्ट पर पिता रामभरोसे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि रामभरोसे 20 अप्रैल से 5 मई तक पेरोल पर घर आया हुआ था। कोरोना संकट की वजह से उसकी पेरोल दो माह और बढ़ गई थी। वह जेल में विक्की नामक युवक की हत्या के आरोप में बंद है। उसे हत्या के आरोप में 2013 में आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी।