उज्जैन : बड़ा गणेश घाटी पर टाटा कंपनी ने फोड़ी पानी की लाइन

By AV NEWS

एक दिन जलप्रदाय के दौर में भी लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा पानी

उज्जैन। सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत टाटा कंपनी द्वारा पुराने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खुदाई के बाद पाइप लाइन डालने का काम जारी है। कंपनी द्वारा चार दिन पहले महाकाल मंदिर से बड़ा गणेश मंदिर घाटी की ओर सड़क की खुदाई के दौरान पेयजल लाइन फोड़ दी जिस कारण क्षेत्र के रहवासियों के घरों में नलों से जलप्रदाय नहीं हो पाया जिससे लोग परेशान हैं।

रहवासियों ने बताया कि टाटा कंपनी द्वारा सड़क खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन का उपयोग लापरवाही से किया गया इसी कारण पेयजल सप्लाय की पाइप लाइन फूट गई। शहर में एक दिन छोड़कर जलप्रदाय हो रहा है ऐसी स्थिति में घरों में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है। टाटा कंपनी के सुपरवाइजर अविनाश सिंह ने बताया कि दो जगह से पेयजल लाइन टूटी थी जिसे ठीक करा दिया है। सुबह जलप्रदाय के दौरान एक अन्य स्थान पर लिकेज मिला है उसे भी ठीक करा रहे हैं। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघ भी सुबह यहां पहुंचे और उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को पेयजल पाइप लाइन जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिये।

Share This Article