उज्जैन :महाकाल का लड्डू प्रसाद आम श्रद्धालुओं से दूर

By AV NEWS

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति पांच दिनों से 30 रुपए वाले पैकेट उपलब्ध कराने में फेल, श्रद्धालु निराश

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में इन दिनों हजारों की संख्या में देश भर के श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। हालात यह हैं कि श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने में नाकामयाब महाकाल मंदिर प्रबंध समिति प्रसाद के मामले में सामान्य और मिडिल स्तर का ध्यान नहीं रख रही हैं। प्रसाद के छोटे पैकेट इन से दूर हैं। लड्डू यूनिट प्रभारी ने कहा कि किसी भी क्रिकेट की शॉर्टेज नहीं है वही हकीकत यह थी कि मंदिर के तमाम काउंटरों पर सुबह के समय ही 30 रु.वाला पैकेट उपलब्ध नहीं था

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति श्रद्धालुओं को लड्डू प्रसादी के पैकेट 30 रु.60 रु.120 रु. और 240 रु. के उपलब्ध कराती है। इसके लिए मंदिर परिसर के साथ ही बाहर की ओर भी विशेष प्रसाद काउंटर स्थापित है। पिछले 5 दिनों से महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति 30 रु.वाले पैकेट उपलब्ध कराने में असफल है। खास बात यह है कि या छोटे पैकेट श्रद्धालुओं की विशेष पसंद होते हैं। श्रद्धालु,मंदिर प्रबंध समिति की ओर से विक्रय किये जाने वाले लड्डू प्रसाद की भी बड़ी मात्रा में खरीदी करते हैं। हालात यह हैं कि काउंटर पर 30 रु. वाला पैकेट मिल ही नहीं रहा हैं। शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही। जितने लोग ऑनलाइन स्लाट बुक कराने के बाद मंदिर में दर्शन कर रहे हैं। लगभग उतने ही लोगों ने सशुल्क टिकिट लेकर भगवान के दर्शन किए।

देश भर से भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं 30 रु.वाला लड्डुओं का पैकेट उपलब्ध नहीं होने से मजबूरी में मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विक्रय किये जाने वाले 60 और 120 रु.का लड्डू प्रसाद खरीद रहे हैं। मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों के अनुसार एक अनुमान के अनुसार वर्तमान में 12 कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन 10 घंटे तक लड्डुओं का निर्माण, पैकिंग का काम किया जा रहा है। प्रतिदिन लड्डू तैयार कर पैकिंग करने के बाद काउंटरों तक पहुंचाये जा रहे हैं। पिछले दिनों श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ के बीच छोटे पैकेट (30 रु.) की अधिक खपत और डिमांड रही। इस कारण छोटे पैकेट के पैकिंग मटेरियल की बार बार शार्टेज हो रही है। नतीजतन मंदिर समिति छोटे पैकेट उपलब्ध कराने में असफल हैं। सूत्रों के अनुसार मंदिर प्रबंध समिति के को प्रबंधन की वजह से पूर्वानुमान अनुसार पैकिंग मैटेरियल तैयार नहीं रखा गया ऐसी स्थिति में छोटे पैकेट की बार-बार कमी हो रही है और छोटे पर के ने प्रसाद श्रद्धालुओं तक नहीं पहुंच पा रहा है।

पैकेट की कोई कमी नहीं
महाकाल मंदिर के काउंटर पर किसी भी मूल्य और वजन के प्रसाद पैकेट कोई कमी नहीं हैं। हाल ही के दिनों में एक बार भी प्रसाद की किसी प्रकार से कोई शॉर्टेज नहीं रही मंगलवार की सुबह ही सभी काउंटरों के लिए 30 रु. वाले करीब 600 पैकेट लड्डू यूनिट से रवाना किए गए
मिलिंद वैद्य, महाकाल मंदिर लड्डू यूनिट प्रभारी

Share This Article