कोरोना कफ्र्यू में सीवरलाइन के लिये खुदाई कार्य में तेजी
उज्जैन। कोरोना कफ्र्यू शहर में लागू होने के कारण व्यस्त मार्गों पर आवागमन बंद है। इसी के चलते टाटा कंपनी द्वारा शहर में सीवरलाइन के लिये खुदाई का कार्य तेज कर दिया गया है। नई सड़क पर पाइप डालने के लिये खोदी गई सड़क में नगर निगम का ट्रेक्टर फंस गया। पुराने शहर के अनेक ऐसे व्यस्त मार्ग हैं जहां सामान्य दिनों में 16 घंटे तक वाहनों का आवागमन होता है। इन मार्गों पर सामान्य दिनों में सीवरलाइन के लिये खुदाई की जाती तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता। वर्तमान में कोरोना कफ्र्यू लागू होने के कारण टाटा कंपनी द्वारा इन मार्गों पर खुदाई का काम तेज कर दिया गया है। बीती रात नई सड़क पर खोदी गई सड़क में सुबह नगर निगम के ट्रेक्टर के दो पहिये धंस गये।