उज्जैन:200 रुपये की पुडिय़ा लाता और 250 में बेच देता स्मैक पीने वाला

विक्रम नगर स्टेशन से दंपत्ति को पुलिस ने पकड़कर दो लाख 70 हजार की स्मैक जब्त की

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन।नागझिरी थाना क्षेत्र में दंपत्ति द्वारा स्मैक पावडर का विक्रय किया जा रहा था। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद दंपत्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख 70 हजार रुपये की स्मैक और मोटर सायकल बरामद की। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। एसआई लिवान कुजूर ने बताया कि सलमान पिता भूरू निवासी बेगमबाग हालमुकाम नागझिरी उसकी पत्नी रूबीना के साथ विक्रम नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र से बाइक क्रमांक एमपी 13 डीएम 4039 पर स्मैक पावडर लेकर जा रहा था। उसे रोककर तलाशी ली गई। सलमान के पास से 27 ग्राम स्मैक पावडर कीमत दो लाख 70 हजार रुपये की बरामद की गई। कुजूर ने बताया कि सलमान खुद स्मैक पावडर का नशा करता है। पूछताछ में उसने बेगमबाग क्षेत्र से स्मैक पावडर खरीदकर लाने की बात कही है। सलमान 200 रुपये की पुडिय़ा खरीदकर लाता और नागझिरी क्षेत्र में नशा करने वालों को 250 रुपये प्रति पुडिय़ा के हिसाब से बेचता था।

पत्नी ने कहा- 10 साल से कर रहा नशा
गिरफ्तार सलमान की पत्नी रूबीना ने कहा सलमान 10 वर्षों से स्मैक का नशा कर रहा है। वह जावरा से पावडर लाता था। सलमान की हालत यह है कि वह चोरी, सामान की छीना झपटी कर भागने के अलावा दरगाह के नाम से रुपये एकत्रित कर स्मैक खरीदकर नशा करता है। एसआई कुजूर ने बताया कि सलमान को रात भर लॉकअप में रखना मुश्किल हो गया। उसने थाने में पूरी रात नशा नहीं मिलने पर हंगामा मचाया।

advertisement

सरगना अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर
शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नशे के सौदागरों की धरपकड़ की जा रही है। अब तक दो दर्जन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा लेकिन शहर में स्मैक पावडर का रैकेट चलाने वाले सरगना अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं। अब तक पुलिस द्वारा पकड़े गये नशे के सौदागरों में अधिकांश ऐसे लोग हैं जो स्वयं नशा करते हैं और लत पूरी करने के लिये पुडिय़ा बेचकर अपने नशे के रुपये एकत्रित करते हैं।

advertisement

Related Articles

close