उज्जैन:TV पर अनिल कपूर व अर्जुन कपूर पहुंचा रहे समाज की भावना को ठेस

By AV NEWS

नॉनवेज का प्रसार रोकने के लिए दिगंबर जैन समाज ने पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

उज्जैन। हमारे देश के लोकतंत्र में किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं है। बावजूद रुपयों के लालच में अनिल कपूर और अर्जुन कपूर द्वारा नॉनवेज का विज्ञापन कर भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। इसके विरोध में दिगंबर जैन समाज द्वारा सुबह कोठी पहुंचकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के सदस्यों ने बताया कि नॉनवेज को खुले में बेच नहीं सकते लेकिन खुलेआम बिक रहा है। सोनी टीवी चैनल व स्टार चैनल पर फिल्मी कलाकार अनिल कपूर व अर्जुन कपूर नॉनवेज की बिक्री के लिए खाते हुए बताते हैं जिससे अहिंसक समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचती है।

नॉनवेज का विज्ञापन आने पर आंखें मूंद लेते हैं या टीवी बंद कर देते हैं। इससे बच्चों की मानसिकता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। पहले कांग्रेस सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने नॉनवेज के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया था। समाजजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम राजस्व अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ऐसे विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। साथ ही कहा यदि विज्ञापनों पर रोक नहीं लगी तो अहिंसक समाज आंदोलन करेंगे। इस मौके पर ललित बडज़ात्या, देवेंद्र कंसल, जम्बू धवल, प्रदीप झांझरी आदि मौजूद थे।

Share This Article