चलती बस में कपड़ा व्यापारी की हुई संदिग्ध मौत

By AV NEWS

चलती बस में कपड़ा व्यापारी की हुई संदिग्ध मौत

रलायता में पथरी का उपचार कराने आ रहा था परिचित के साथ…

उज्जैन। दिल्ली के कपड़ा व्यापारी की चलती बस में संदिग्ध मौत हो गई। देवासगेट पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द किया।

आशीष पिता के. सिंह ठाकुर 43 वर्ष निवासी गणेश नगर एक्सटेंशन दिल्ली पथरी की बीमारी से परेशान था। कल आशीष ठाकुर अपने परिचित गुलाम मुस्तफा पिता साबिर 33 वर्ष निवासी दिल्ली के साथ अशोक ट्रेवल्स की बस से उज्जैन के लिये रवाना हुआ।

सुबह देवासगेट पर उक्त बस रुकी तब कंडक्टर ने आशीष ठाकुर को नींद से जगाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं उठा। परिचित गुलाम मुस्तफा के साथ उसे जिला अस्पताल ले गये जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने आशीष को मृत घोषित कर शव पीएम रूम में रखवाकर देवासगेट पुलिस को सूचना दी।

परिजन फ्लाइट से पहुंचे….देवासगेट पुलिस ने गुलाम मुस्तफा के माध्यम से आशीष के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी। गुलाम मुस्तफा ने पुलिस को बताया कि आशीष को रलायता में पथरी का उपचार कराना था।

वह उज्जैन आ रहा था तो मैं भी साथ चला आया। आशीष की दिल्ली में कपड़े की दुकान है। सूचना मिलने पर रिश्तेदार अभिषेक ठाकुर व अन्य दिल्ली से इंदौर फ्लाइट के रास्ते उज्जैन पहुंचे।

Share This Article