ठंड से बचने के लिए महाकाल मंदिर में भी अलाव के इंतजाम

By AV NEWS

उज्जैन। तीन लोगों की ठंड से मौत के बाद अब प्रशासन भी सतर्क हो गया है। जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे हैं। इधर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने भी श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव के इंंतजाम किए हैं।

मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि रात 2 बजे से ही श्रद्धालु भस्मारती दर्शन के लिए कतार में लगने लगते हैं। इनकी सुविधा के लिए कड़ाके की ठंड के कारण अलाव जलाए जा रहे। अभी तीन जगह जलाए जा रहे है शंख द्वार, गेट नं. 1, गेट नं. 4। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी अलाव रखे जा रहे हैं। ये अलाव मूवेबल है जिन्हें आवश्यकतानुसार कहीं पर भी रखा जा सकता है। आवश्यकता पडऩे पर और भी अलाव समिति मंगवाएगी।

Share This Article