तापी का काम अधूरा, लोग हो रहे हैं परेशान, पानी सड़कों पर फैला

By AV NEWS

उज्जैन।शहर में पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी ने अधूरा काम किया है। इसका खामिजयाना अब शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इससे उन्हें परेशानी तो हो ही रही है। विभाग को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। आज सुबह ऋषि नगर में पीएचई की पाइप लाइन फूट गई थी। इस वजह से सड़क पर पानी फैलने लगा। जहां रास्ते में पानी फैलने से लोग परेशान हुए। वहीं पानी की सप्लाई भी बंद हो गई थी।

जब विभाग को सूचना मिली तो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप लाइन को बंद करने का प्रयास शुरू किया। इस संबंध में पीएचई सुपरवाइजर दिलीप नौदाने ने बताया है तापी कंपनी ने 10 इंच की पाइप लाइन बिछाई थी लेकिन टी को मिट्टी से बंद कर दिया था। इस वजह से वहां से पानी धीरे -धीरे लीक हो रहा था। आज प्रेशर से पानी की सप्लाई होते ही खुला होल खुल गया और पानी सड़क पर फैलने लगा। स्थानीय लोगों ने शिकायत की तो विभाग का अमला मौैके पर पहुंचा और उसे ठीक किया।

पानी की टंकी जर्जर, रोज 50 शिकायतें
ऋषि नगर की पानी की टंकी जर्जर हो चुकी है। इस वजह से इस पानी की टंकी पूरी तरह से नहीं भर पाती है। इसलिए रोजाना पचास से ज्यादा पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें पीएचई विभाग के पास पहुंच रही है। विभाग के माध्यम से शिकायतों का निराकरण करने के लिए टेंकरों से पानी की आपूर्ति की जा रही है। लेकिन अधिकतर लोग मोटर वाले टैंकर की डिमांड करते हैं, जिन्हें विभाग पूरी नहीं कर पा रहे हैं। नल वाले टैंकरों से ज्यादा पानी लोग एकत्र नहीं कर पाते हैं।

Share This Article